दिल्ली के शाहीनबाग की तर्ज पर अब नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जाफराबाद और चांदबाग में भी महिलाओं ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. वहीं कबीर नगर में भी विरोध प्रदर्शन हो रहा है. कबीर नगर में पत्थरबाजी शुरू हो गई है. जबकि मौजपुर में भी दो समुदाय के बीच भिड़ंत हो गई है. दोनों समुदाय के बीच पथराव हुआ.
#JafarabadKabirNagar #StonePelting #CAANRCProtest