नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर दिल्ली में एक बार फिर से तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. रविवार के बाद सोमवार को भी मौजपुर में तनाव भरा माहौल कायम है. खबर आई है कि प्रदर्शनकारियों ने पेट्रोल बम से हमला भी किया है. इस दौरान एक हेड कांस्टेबल रतन लाल की मौत हो गई है. सोमवार को यहां फिर से सीएए (CAA) समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़प जारी है. पत्थरबाजी में एक पुलिस कर्मी की मौत के बाद 10 पुलिसकर्मी के जख्मी होने की खबर है. उपद्रवियों को काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े हैं. मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है.
#CAAProtest #DelhiViolence #MaujpurViolence