देश के उप-राष्ट्रपति के चुनाव के लिए शनिवार को मतदान शुरू हो गया। सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदान किया। उसके बाद कई सांसदों समेत कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वोट डाला। मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुआ और यह शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। वोटों की गिनती शाम को होगी। परिणाम की घोषणा भी शनिवार को ही हो जाएगी। उपराष्ट्रपति पद के लिए सत्तारूढ़ राजग के उम्मीदवार एम. वेंकैया नायडू का विपक्ष के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी से मुकाबला है।