बिहार के नालंदा जिले के नगरनौसा थाने में गुरुवार रात एक बड़ी घटना घटी. दरअसल यहां थाने में जदयू महादलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष गणेश रविदास ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली है. खबरों की मानें तो पूछताछ के नाम पर गणेश रविदास को थाने बुलाकर टार्चर किया गया. हालांकि नालंदा के एसपी ने बताया है कि पूरे मामले की जांच चल रही है इसको लेकर नगरनौसा थाना अध्यक्ष सहित थाने के सभी पुलिस कर्मियों से पूछताछ की जा रही है कि आखिर किस परिस्थिति में आत्महत्या की.