मैनपुरी जिले से रिश्ते को ताड़-ताड़ कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां इज्जत के नाम पर एक पिता ने अपनी बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक महिला शादी के बाद अपनी प्रेमी के साथ कई बार ससुराल से भाग चुकी थी. समाज में हो रही बदनामी के कारण आरोपी ने अपने भांजे के साथ मिलकर इस जुर्म को अंजाम दे दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.