सावन मास में पड़ने वाली शिवरात्रि का काफी महत्व है. मान्यत है कि इस दिन जो भी भक्त सच्चे दिल से भगवान शिव की अराधना करता है उसके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. सावन शिवरात्रि हर साल सावन के महीने की कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को आती है. इस बार महाशिवरात्री 30 जुलाई को शुरू होगी और 31 जुलाई तक मनाई जाएगी.शिवरात्रि में शिवलिंग पर जलाभिषेक करना आवश्यक माना गया है. इससे भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं. शिवरात्रि में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने से भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं. इस महीने रुद्राभिषेक करने से भक्तों के समस्त पापों का नाश हो जाता है.