राजधानी दिल्ली में सर्दी के साथ-साथ प्रदूष्ण भी लगातार बढ़ता जा रहा है. आज कल राजधानी दिल्ली में सांस लेना सेहत से खिलवाड़ करने जैसा है. बात करें आज की हवा में मौजूद प्रदूषण की तो एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के आंकड़ों के मुताबिक, प्रमुख प्रदूषण PM 2.5 दिल्ली के लोढ़ी रोड क्षेत्र के आसपास 250 और PM 10, 259 दोनों ही खराब स्थिति में हैं.