छत्तीसगढ़ के तीसरे मख्यमंत्री बनने वाले भूपेश बघेल ने न्यूज नेशन से खास बातचीत की है. जिसमें उन्होंने राज्य में कांग्रेस सरकार के लक्ष्यों के बारे में चर्चा की. किसान परिवार से संबंध रखने वाले बघेल की छवि जुझारू नेता की रही है. हालिया विधानसभा चुनाव में उन्होंने सधी हुई रणनीति से कड़े मुकाबले में 90 में से 68 सीटें अपनी पार्टी को दिलाकर 15 साल से राज्य की सत्ता पर काबिज भाजपा की रमन सिंह सरकार को पटखनी दी थी.