12 मई को राजकुमारी का विवाह सागर जिले की देवरी तहसील के अंशुल जैन से संपन्न हुआ और शादी के 4 दिन बाद ही लड़की घर के तमाम जेवर और नगदी लेकर गायब हो गयी. इतना ही नहीं और फिर वही वाकया 22 मई को गोटेगांव गोटेगांव निवासी दिलीप जैन के साथ हुआ। शादी तो बड़े धूमधाम से हुई लेकिन शादी के 3 दिन बाद ही घर से ₹100000 और नगदी जेवरात लेकर लड़की फिर फरार हो गई थी।