उत्तर प्रदेश की अलग-अलग सीटों पर हुए उपचुनावों में मिली करारी हार के बाद केंद्र और राज्य में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सोमवार को बड़े स्तर पर मंथन शुरू कर दिया है।
यूपी में विपक्ष के एकजुट होने के बाद गाजियाबाद में पहली बार बड़े स्तर पर बीजेपी की बैठक आयोजित की गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले चुनावों के लिए सभी लोग जी जान से जुट जाए।
संगठन के पदाधिकारियों, सांसदों और विधायकों के साथ हुई इस बैठक से मीडिया को दूर रखा गया है। इस बैठक में 2019 से पहले प्रदेश में संगठन को और मजबूत करने पर जोर दिया गया।