जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने मांग की कि राज्य के चुनाव जल्द से जल्द कराए जाएं। उन्होंने श्रीनगर में राज्यपाल एनएन वोहरा से मुलाकात के बाद कहा कि वो सरकार बनाने के लिए हमारी पार्टी के साथ नहीं जाएंगे।
उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि यहां राष्ट्रपति शासन ही लगे और जल्द से जल्द चुनाव कराए जाएं। उन्होंने कहा कि उनके पास न तो 2014 में जनादेश था और न ही 2018 में है। िसके साथ ही हम किसी के साथ गठबंधन नहीं करने जा रहे हैं।