सेशेल्स के राष्ट्रपति डैनी फार अपने द्विपक्षीय दौरे पर पहली बार भारत आए हैं। सोमवार को उन्हें राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी मौजूद रहें। इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी और फोरे ने दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता की। वहीं इसी बीच सेशेल्स के राष्ट्रपति का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह गाते हुए सुनाई दे रहे हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें फोरे सितार पकड़कर कुछ गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं उनके साथ पीएम मोदी भी मौजूद हैं जो इस गीत का आनंद लेते दिख रहे हैं।