कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इन्हीं हालातों को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन को एक बार फिर बढ़ा दिया है. अब यह लॉकडाउन 3 मई तक लागू होगा. विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वायरस का फैलाव किसी भी इलाके में चौथे हफ्ते में बेहद खतरनाक होता है. जिसके कारण हर किसी को सतर्क रहने की जरूरत है.