ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम (Eastern Economic Forum) की बैठक में भाग लेने के लिए रूस (Russia) के शहर व्लादिवोस्तोक (Vladivostok) पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधावार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से द्विपक्षीय बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई अहम मुद्दों पर बात की. बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और रूस के संबंध काफी मजबूत हैं. दोनों देशों के बीच काफी अहम साझेदारी है. उन्होंने कहा, ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम दोनों देशों के बीच सहयोग को नया आयाम देने का मौका है.