पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम 19 सितंबर तक तिहाड़ जेल में रात बिताएंगे. दिल्ली की सीबीआई कोर्ट ने गुरुवार को आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद जब पी चिदंबरम से पत्रकारों ने पूछा कि न्यायिक हिरासत पर भेजे जाने को लेकर उनका क्या कहना है? तो पी चिदंबरम ने कहा कि मुझे सिर्फ अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता है.