यूपी के बांदा में एक बेहद पिछड़े गांव में एक ऐसा सरकारी विद्यालय है, जो प्राइवेट स्कूलों को भी मात दे रहा है. आपको बता दें कि बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के लिए विद्यालय में कम्प्यूटर, प्रयोगशाला और लाइब्रेरी सहित टीवी व सीसीटीवी सभी चीजें मौजूद है. इसके साथ ही विद्यालय की साफ-सफाई और खेल-कूद की उत्तम व्यवस्था देखकर आपको यही लगेगा कि आप किसी बड़े शहर के किसी प्राइवेट स्कूल में आ गए हैं.