कमलनाथ सरकार के खिलाफ बीजेपी ने बुधवार को मध्य प्रदेश में घंटानाद आंदोलन किया. BJP के तमाम बड़े नेताओं के नेतृत्व में नेता और कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालयों में कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथ में घंटे-घड़ियाल और ढोल मंजीरे ले रखे थे. BJP का कहना है कि कमलनाथ सरकार कुंभकर्णी नींद में सो रही है. ऐसे में उसे जगाने के लिए घंटे-मजीरे बजाना जरूरी है. राजधानी भोपाल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने आंदोलन का नेतृत्व किया. कार्यकर्ताओं की भीड़ ने घंटे व मजीरे लेकर कमलनाथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.