क्रिस लिन (50) और सुनील नरेन (47) की शानदार पारियों के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Night Riders) ने यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के 21वें मैच में रविवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) आठ विकेट से करारी शिकस्त दी. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Night Riders) ने पहले गेंदबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को तीन विकेट पर 139 रन पर रोक दिया और फिर 13.5 ओवर में दो विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Night Riders) की टीम की पांच मैचों में यह चौथी जीत है और अब वह आठ टीमों की अंक तालिका में आठ अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गई है