मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह अपने बयान के कारण फिर से विवादों में आ गए हैं. उन्होंने दुराचार के मामलों में भगवा धारियों के लिप्त होने पर सवाल उठाया, तो हिंदू समाज ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राजधानी भोपाल के अंदर रात के अंधेरे में दिग्विजय सिंह के विरोध में पोस्टर लगाए गए हैं. परशुराम मंदिर, हनुमान मंदिर, साईं मंदिर सहित कई मंदिरों के बाहर अज्ञात लोगों के द्वारा यह पोस्टर चस्पा किए गए हैं.