छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसके तहत राज्य निर्वाचन आयोग ने निकायों में महापौर पद पर चुनाव के लिए आरक्षण की सूची जारी की है. प्रदेश के 13 नगर निगमों में से 10 में इसी साल के अंत में चुनाव होने हैं. महापौर के आरक्षण की सूची सभी निगमों के लिए जारी कर दी गई है. राजधानी रायपुर के नगर निगम के लिए महापौर पद को अनारक्षित किया गया है.