प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को महाराष्ट्र के नासिक में रैली को संबोधित करते हुए जहां 100 दिन के अपने काम गिनाए, वहीं विरोधी दलों पर जम्मू-कश्मीर पर असंवेदनशील बयान देने को लेकर आड़े हाथों भी लिया. शिवाजी के वंशज उदयन के बीजेपी में शामिल होने को लेकर पीएम मोदी ने कहा, मेरे सिर पर आज एक छत्र ने हाथ रखा है. यह मेरे लिए बड़ा सम्मान है. पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र को जिस तेजी से आगे बढ़ना चाहिए था, नहीं बढ़ पाया, क्योंकि यह मुंबई की चकाचौंध से बाहर निकल ही नहीं पाया. पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण की जानें 10 बड़ी बातें: