ह्यूस्टन में रविवार को हुआ हाउडी मोदी कार्यक्रम दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच दिखी कमाल की केमिस्ट्री की चर्चा हर जगह हो रही है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप, दोनों ने एक दूसरे के कामों की तारीफ की. पीएम मोदी ने इस दौरान ट्रंप के पुराने नारे ' अबकी बार ट्रंप सरकार' को याद किया और कहा कि ये नारा साफ सुनाई दिया था. प्रधानमंत्री मोदी की इस बात से ट्रंप का चेहरा खिल गया लेकिन भारत में कांग्रेस पार्टी इस बात को हजम नहीं कर पाई और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा.