सदियों का इतिहास बताता है कि सोने के लिए ही सियासत बनती और बिगड़ती रही है. सोने के लूट के लिए लूटरे हिंदुस्तान पर आक्रमण करते रहे है. वक्त बदला लेकिन नहीं बदली सोने की कीमत. सोने से जुड़ा राजनीति का भी वो रहस्य है जो भारत के गौरव, भारत की अर्थव्यवस्था, भारत के एक प्रधानमंत्री से जुड़ा है. देखिए VIDEO