मध्य प्रदेश में एक पुलिसकर्मी के सिर पर इतना नशा है कि कदम भी संभाल नहीं पा रहा है. चुनाव को लेकर पुलिस को ड्यूटी पर लगाया गया था. लेकिन उसने दिन में ही बोतल गटकर सरेराह चलता रहा और वर्दी की अस्मिता को तार-तार करता रहा. देखिए देश-दुनिया की सभी छोटी-बड़ी ख़बरें....