बारिश के बाद उत्तर प्रदेश के साथ बिहार में बाढ़ भी का कहर जारी है. लेकिन सबसे ज्यादा स्थिति तटीय इलाकों में है. संगम नगरी प्रयागराज और वाराणसी में गंगा और यमुना नदियों में आई बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. जलस्तर बढ़ने से कई इलाके पूरी तरह पानी में डूब गए हैं. कई इलाकों में पानी इतना बढ़ गया है कि लोगों को एक किनारे से दूसरे किनारे पर जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. बाढ़ग्रस्त इलाकों में प्रशासन राहत कार्य में जुटा हुआ है. बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है