राजधानी दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने झूठी शान की खातिर अपनी बहन के प्रेमी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी. मृतक का नाम प्रशांत बताया जा रहा है जो आरोपी की बहन से से प्यार करता था. लेकिन दोनों का रिश्ता उनके भाईयों को कूबूल नहीं था इसलिए उन्होंने प्रशांत के भाई के सामने ही उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. इस वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी के साथ उसका दोस्त भी मौजूद था. दोनों आरोपियों ने मृतक प्रशांत पर चाकू से 36 बार वार किया था. फिलहाल दोनों आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.