महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है, लेकिन बीजेपी और शिवसेना के बीच सीटों को लेकर सहमति नहीं बन सकी है. शिवसेना बराबर सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, जबकि बीजेपी शिवसेना को बराबर सीट देने को राजी नहीं है. इसी खींचतान को जाहिर करते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने सीटों के बंटवारे को भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से भी भयंकर करार दिया है.