अमृतसर पुलिस ने भारी हथियारों के साथ चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है उसके बाद हालांकि पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन सूत्रों से जानकारी मिली है कि ये आतंकी जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के साथ मिलकर पंजाब में कोई बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहते थे. प्रशासन की तरफ से कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया, लेकिन अमृतसर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पंजाब पुलिस द्वारा जहां एयरपोर्ट को जाने वाले रास्तों पर कड़ी चेकिंग की जा रही है. वहीं स्पेशल फोर्स द्वारा एयरपोर्ट के अंदर पेट्रोलिंग की जा रही है.