जय श्री राम के नारे पर पश्चिम बंगाल में नारे गर्म है. बीजेपी ममता बेनर्जी को जय श्री राम लिखी 10 लाख पोस्टकार्ड भेजेगी. वहीं आज नीतिश कुमार अपने कैबिनेट का विस्तार किया और 8 नए मंत्री बनाए. जून की भीषण गर्मी से लोग हुए परेशान. और विराट के चोटिल पर सवाल यह खड़े हो रहे हैं कि वर्ल्ड कप का पहला मैच खेले विराट?...देखिए चार बड़ी ख़बर