दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 5 जवान शहीद हो गए. इन्हीं जवानों में एक गाजीपुर के महेश कुशवाहा थे. महेश कुशवाहा के पिता अपने बेटे के शहीद होने पर शोकाकुल है. साथ ही अपने बेटे पर गर्वान्वित भी है कि उनका बेटा लड़ते हुए शहीद हुआ. अब बस उनकी एक ही ख्वाहिश है कि शहीद महेश का स्मारक बनाया जाए.