राजधानी भोपाल के बैरागढ़ थाना इलाके से पुलिस की बेरहमी का मामला सामना आया है. थाने में पुलिसकर्मियों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं पुलिस पर मृतक की करीब 15 तोले सोने की चेन और अंगूठी लूटने के भी आरोप लगे हैं. मरने वाले युवक की पहचान शिवम मिश्रा के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक के पिता खुद पुलिस में हैं.