पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शहर में भी सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन किया गया. 5वें योग दिवस पर तमाम लोग एकजुट हुए और साथ में योग का हर एक आसन करते नजर आए. इस मौके पर हर वर्ग बड़ी उत्साह के साथ शामिल हुआ खासकर बच्चे युवा और महिलाएं योगाभ्यास करती नजर आई.