इस बार वर्ल्ड कप को बोरिंग कहा जा रहा था. उसमें बारिश भी एक अहम वजह है. या फिर अभी तक किसी भी मैच में रोमांच नहीं दिखा. लेकिन कल न्यूज़ीलैंड और वेस्टंइडिस का मैच जो की काफी रोमांचक मैच था. तो वही भारत और आफगानिस्तान का मैच जिसे एक तरफा मैच कहा जा रहा था. लेकिन यह मैच काफी क्लोज़ गया. कल के मैच में अहम था मोहम्मद शमी का हैट्रिक. जो की 32 साल बाद किसी भारतीय खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप में मारा है. देखिए VIDEO