बिहार की चमकी बुखार से मौत के मुह समा गए कई बच्चे. इस पर पीेएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह बहुत शर्मिंदगी की बात है. सात दशक में सरकारों के रुम में और समाज के रुप में हमारी जो कुछ विफलताएं हैं. उसमें ये एक सबसे बड़ी विफलता है. इसको हम सबको गंभीरता से लेना होगा. देखिए VIDEO