इंदौर में निगम कर्मचारी को बल्ले से पीटने वाले बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय को बड़ा झटका लगा है. आकाश को आज भी कोर्ट से जमानत नहीं मिल पाएगी. इसी वजह से आज की रात भी उन्हें जेल में गुजारनी पड़ेगी. इस मामले में आकाश के वकील पुष्यमित्र भार्गव ने शुक्रवार को विशेष न्यायाधीश सुरेश सिंह की अदालत में जमानत याचिका दायर की. भोपाल की स्पेशल कोर्ट ने इंदौर से केस डायरी मंगवाई है. अब इस याचिका पर कोर्ट शनिवार को सुनवाई करेगा. लिहाजा आकाश को अभी जेल में ही रहना होगा.हर ख़बर की अपडेट के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://www.newsstate.com/