समाजवादी पार्टी (सपा) के चिन्ह साइकिल पर चुनाव आयोग का फैसला आने के बाद राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं। कांग्रेस ने कहा है कि वो समाजवादी पार्टी के साथ उत्तर प्रदेश चुनावों के लिये गठबंधन करने के लिये तैयार है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आज़ाद ने कहा है कि कांग्रेस समाजवादी पार्टी के साथ चुनावी गठबंधन करने के लिये तैयार है। उन्होंने कहा कि ये गठबंधन अखिलेश यादव के नेतृत्व में होगा।