बाराबंकी में भाग के ठेकेदारी की रंजिश में चलते एक सनीसनीखेज वारदात सामने आयी है। कारोबारी रंजिश की वजह से एक युवक की हत्या कर दी गई। शराब ठेके के बाहर हमलावरों ने मारी घात लगा सरेआम मारी गोली। हत्या के पीछे भांग के ठेके की नीलामी का विवाद सामने आया है।