न्यूज नेशन और यूसी ब्राउजर की 'जानें अपने अधिकार' मुहीम पर टीवी कलाकार वरुण तुर्की ने कहा कि हर शख्स को मानवाधिकार के पक्ष में खड़ा होना चाहिए। एक इंसान जब जन्म लेता है उसी के साथ उसके अधिकार भी मिल जाते हैं।
टीवी शो कबूल है के एक्टर तुर्की ने 10 दिसंबर को मनाए जाने वाले मानवाधिकार दिवस पर कहा कि मैं आधिकारिक तौर पर किसी कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर रहा लेकिन मैं हमेशा इसके पक्ष में खड़ा रहा हूं।
उन्होंने कहा, 'दुनिया में कोई कहीं हो, किसी लिंग, जाति, धर्म से हो सभी को एक समान अधिकार मिलना जरूरी है। हालांकि उन्होंने कहा कि हर दिन हमें आम जिंदगी में मानवाधिकार का उल्लंघन दिखता है। हम सभी को इसके लिए काम करना चाहिए। न्यूज नेशन इसी ओर काम कर रहा है।