गुजरात के सभी 182 सीट पर दोनो चरण का मतदान ख़त्म हो गया है। ऐसे में लोगों की नज़र अब इस बात पर है कि आख़िर गुजरात चुनाव में किसकी जीत होगी।
कांग्रेस के लिए गुजरात चुनाव काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कई चुनाव विश्लेषकों का मानना है कि कांग्रेस इस चुनाव में कोई करिश्मा दिखा सकती है। हालांकि ज़्यादातर चुनावी विशलेषक दोनो पार्टियों के बीच कड़ा मुकाबला मान रहे हैं लेकिन बीजेपी को जीतते हुए बता रहे हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की जीत लगभग तय मानी जा रही है। न्यूज़ नेशन के एग्ज़िट पोल में हिमाचल प्रदेश और गुजरात दोनो जगह बीजेपी जीतती हुई नजर आ रही है।