कोरोना वायरस की महामारी वाले इस दौर में केंद्र, राज्य सरकारों, एजुकेशन बोर्ड्स ने ऑनलाइन पढ़ाई का शोर तो कर दिया है, लेकिन क्या हमारे पास पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर है? बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी तो छोड़िए, क्या गांव-कस्बों-शहरों-महानगरों तक में सबके पास स्मार्टफोन या लैपटॉप है? अगर है तो हमारे स्टूडेंट या टीचर इसके लिए कितने तैयार हैं? इस वीडियो में जानिए रियल टाइम की दिक्कत, छात्रों-शिक्षकों-अभिभावकों से, साथ ही आंकड़ों से देश में ऑनलाइन एजुकेशन की हालत समझिए.
#COVID-19 #Lockdown #OnlineStudy #AbhayKumarSingh