केंद्र सरकार भारत-चीन के बीच जारी सीमा विवाद के चलते बने तनाव की स्थिति पर सभी पार्टियों की मीटिंग बुलाई है। सूत्रों के हवाले से ऐसी ख़बर मिल रही है कि सरकार इस मुद्दे पर अपनी स्थिति साफ करने और अपने रुख की जानकारी राजनीतिक दलों को देगी।
सूत्रों की मानें तो यह ऑल पार्टी मीटिंग गृह मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर की जा सकती है। संभव है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस बैठक को-ऑर्डिनेट करेंगी। यह बैठक 14 जुलाई (शुक्रवार) शाम 4 से 5 बजे के बीच की जानी संभव है।