देखिए सबसे बड़ा मुद्दा। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के हॉस्पिटल में कथित ऑक्सीजन की कमी की वजह से बच्चों की मौत होने का मामला सामने आया है। इस हॉस्पिटल में पिछले एक महीने में ही 49 मासूमों की मौत हो गई। मामला फर्रुखाबाद के लोहिया हॉस्पिटल का है। फिलहाल मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। लेकिन सबसे बड़ा मुद्दा ये कि आखिर कब तक मासूमों की जिंदगी से खिलवाड़ होती रहेगी।