aajtak.in [Edited BY: अमित रायकवार] नई दिल्ली, 22 फरवरी 2017, अपडेटेड 11:52 ISTजम्मू में एक बेकाबू ट्रक ने कई गाड़ियों में टक्कर मारी जिसमें एक युवक की मौत हुई. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ मामला दर्ज कर लिया है. इसके अलावा बेल्लारी में थेरू फेस्टिवल के दौरान हादसा हुआ, जिसमें मंदिर का रथ भीड़ पर गिर गया और 9 लोग घायल हो गए.