आपने नायक फिल्म तो जरूर देखी होगी। फिल्म अभिनेता अनिल कपूर पहले एक पत्रकार की भूमिका में रहते हैं। एक इंटरव्यू में जब अनिल कपूर सीएम बलराज चौहान के कामों की आलोचना करते हैं तो गुस्से में आकर बलराज चौहान (अमरीश पुरी) उन्हें सिर्फ एक दिने के लिए सीएम बनने की चुनौती देते हैं।