The magical Dhanraj Pillai is without a shatter of doubt the best forwards of hockey in the world. Dhanraj was and will be a remembered as a colorful and charismatic player. His game was timeless and the effort with which he pierced through the opposition defence is still remembered by hockey fans. He invested 15 years of his life to represent India in 339 international matches and scored over 170 goals to become India’s hockey tornado, Dhanraj Pillay. He was born in a humble Tamilian family from Pune and showed dedication for the game at a very young age.
धनराज पिल्लै, नाम तो सुना ही होगा. 90 के दशक के बच्चों को हॉकी के नाम पर ध्यानचंद और धनराज पिल्लै ही याद है. क्योंकि आए दिन अखबारों में जब भी हॉकी के खेल का जिक्र होता था. तो धनराज पिल्लई का नाम जरूर आता था. इसके अलावा किताबों में भी धनराज पिल्लई कई बार दिख चुके हैं. एक ऐसा खिलाड़ी जिन्हें हॉकी का कपिल देव कहा जाता था. आज भले ही हॉकी में भारत का दबदबा नहीं है. लेकिन, 90 के दशक में धनराज पिल्लई ने भारत के लिए जो खेल दिखाया, वो अतुलनीय है. हॉकी में भारत की फीकी होती जा रही चमक को एक बार फिर से धनराज ने वापस लाया, और भारत के लिए मैच भी जिताए.
#DhanrajPillay #HockeyIndia #Dhyanchand