दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए आगे आईं कंगना रनौत, दिए इतने लाख

Patrika 2020-04-22

Views 55

कंगना रनौत ने फिल्म एम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया और अपनी अपकमिंग फिल्म थलाइवी के दिहाड़ी मजदूरों के लिए 10 लाख रुपए दान किए हैं।

लॉकडाउन से पहले कंगना 'थलाइवी' की शूटिंग कर रही थीं, जिसमें वह तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का किरदार निभाएंगी। लेकिन कोरोनावायरस की वजह से सभी फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई। तो इन मुश्किल दिनों में कंगना फिल्म फेडरेशन के कर्मचारियों और दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए आगे आई हैं।

कंगना ने पांच लाख फिल्म एम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया को दिया है और बाकी 5 लाख फिल्म 'थलाइवी' के दिहाड़ी मजदूरों के लिए।

तमिल सिनेमा के कई शीर्ष सितारों ने महासंघ को दान दिया है। रजनीकांत ने 50 लाख रुपये दिए, जबकि अभिनेता विजय सेतुपति ने फिल्म एम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया सदस्यों के कल्याण के लिए 10 लाख दान किए। सुरिया और उनके भाई कार्थी ने अपने पिता, अभिनेता शिवकुमार के साथ, 10 लाख रुपये का दान दिया, जबकि अभिनेता शिवकार्तिकेयन ने भी 10 लाख रुपये का दान दिया।

कंगना ने इससे पहले दैनिक वेतन भोगी परिवारों के लिए राशन दान करने के अलावा पीएम-केयर्स को 25 लाख रुपये का योगदान दिया था।

दान के अलावा, कंगना लॉकडाउन में अपने परिवार के लिए खाना पकाने के साथ अपने भतीजे के साथ खेलते हुए दिखाई दे रही हैं।

कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल का हाल ही में ट्विटर अकाउंट सस्पेंड किया गया है। उन पर आरोप लगा था कि उन्होंने एक समुदाय के खिलाफ गलत कमेंट किया है। कंगना ने इस मामले पर अपनी बहन को सपोर्ट किया था। कंगना की टीम के इंस्टाग्राम अकाउंड पर उनका वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने इस मामले पर अपनी बात रखी है।

कंगना ने कहा, 'परसो मेरी बहन रंगोली ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि जो लोग डॉक्टर्स और पुलिस पर हमला कर रहे हैं उनको गोली से मार देना चाहिए, लेकिन फराह खान अली जो सुजैन खान की बहन हैं उन्होंने ये झूठा दावा किया कि रंगोली ने मुस्लिम लोगों के लिए ये कहा है। अगर ऐसा कहीं भी साबित होता है तो मैं और रंगोली खुद सामने से आकर माफी मांगेंगे।'

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS