Corona Virus से एक तरफ जहां हजारों लोग पर रहे हैं, वहीं इसके कारण हुए लॉकडाउन और शट डाउन से कई देशों और प्रदेशों में प्रदूषण का स्तर नीचे आ गया है। कोरोना का पहला शिकार रहे चीन में आसमान साफ दिख रहा है तो सबसे ज्यादा मौत झेल रहा इटली का वेनिस शहर की नहरों का पानी साफ हो गया है।