The former India captain and BCCI President Sourav Ganguly has declared that he don’t foresee beginning of cricket action in the upcoming future. Dada also ruled out cricket in India without crowds in the stadium.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ये स्पष्ट कर दिया है कि बाकी देश और भारत एक जैसे नहीं हैं। गांगुली ने मीडिया से बात करते हुए कहा है, दुसरे देशों और भारत की सामाजिक वास्तविकता बहुत अलग है, निकट भविष्य में भारत में कोई क्रिकेट देखने को नहीं मिलेगी। पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने वर्तमान स्थिति को समझते हुए खाली स्टेडियम में क्रिकेट के आयोजन को एक दूर का विचार करार दिया है।
#SouravGanguly #BCCIPresident #IPL2020