Vijay Amritraj Biography:Story of India's greatest Tennis player who beat Bjorn Borg|वनइंडिया हिंदी

Views 5

Vijay Amritraj is without doubt among the greatest sportsmen India has produced, In a two-decade career that saw ups and downs he beat the world's best and also came to be known as one of the most affable and gentlemanly stars on the professional tennis circuit. As a tennis player he turned pro in 1970 and retired in 1993, winning $1.3 million career prize money. Amritraj finished with a singles record of 390 – 203 with 16 titles. His highest singles ranking was #16 in July 1980. He reached the quarterfinals of Wimbledon and the US Open twice.

टेनिस, विश्व के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक. साथ ही सबसे अमीर खेलों में से एक भी. क्रिकेट की तरह भारत में टेनिस उतना लोकप्रिय नहीं है. कुछ नाम है जो टेनिस खेलते हैं. सानिया मिर्जा, महेश भूपति और लिएंडर पेस ने विश्व स्तर पर भारत का टेनिस में नाम बढ़ाया. सानिया मिर्जा ने तो टेनिस की क्रान्ति भारत में ला दी. 90 के दशक के बच्चों पर भूपति-पेस और सानिया मिर्जा का खूब प्रभाव रहा है. लेकिन, क्या आपको पता है भूपति और पेस से पहले भी भारत का एक शख्स था जिन्होंने टेनिस में भारत का नाम ऊंचा किया था. इस खिलाड़ी का नाम है विजय अमृतराज. विजय का जन्म तामिलनाडु में हुआ था.

#VijayAmritraj #Wimbledon #Tennis

Share This Video


Download

  
Report form