सोशल मीडिया पर किसी फोटो और वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उसे वायरल किया जाता रहता है। वहीं किसी पुरानी फोटो और वीडियो को नया बताकर भी उसे शेयर किया जाता है। कई बार सच्चाई कोसों दूर होती है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग बिना सच जाने उसे वायरल करते रहते हैं। भारत में चल रहे लॉकडाउन के दौरान कई खबरों को सांप्रदायिक रंग देकर फर्जी दावों के साथ वायरल किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर अस्पताल के बेड पर पड़ी एक महिला की तस्वीर वायरल हो रही है। वायरल पोस्ट में हॉस्पिटल बेड पर लेटी महिला के शरीर में कई सारी ट्यूब्स लगी हैं और माथे पर पट्टी बंधी हुई है। दावा किया जा रहा है कि महिला का नाम डॉ. वंदना तिवारी है। वह उत्तर प्रदेश में कोरोना टेस्ट के लिए गई तो इस्लामिक जिहादियों ने उस पर हमला कर गंभीर घायल कर दिया था, महिला की 9 अप्रैल को मौत हो गई है। राजस्थान पत्रिका की फैक्ट चैक टीम ने इस दावे की जांच की तो पता चला कि यह दावा गलत है। इस पोस्ट की पड़ताल की तो सच्चाई कुछ और ही सामने आई। जांच के अनुसार वायरल पोस्ट का ये दावा फर्जी निकला है।
यह हो रहा वायरल
फेसबुक पर राहुल ठाकुर यूजर ने एक पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है कि... मित्रों दुखद खबर, डॉक्टर वंदना तिवारीजी कि मृत्यु हो गई। वह पिछले हफ्ते यूपी के एक गांव में कोरोना टेस्ट के लिए गई थी, लेकिन जिहादियों ने उन पर हमला करके गंभीर घायल कर दिया था। लोगों के जीवन बचाने में जुटी एक योद्धा पिछले सात दिन से जीवन बचाने के लिए मौत से लड़ रही थी, पर वो हार गई। भावपूर्ण श्रद्धाजंलि। इस पोस्ट को अब तक 2 हजार से अधिक लोग शेयर कर चुके हैं। वहीं करीब 3800 लोग कमेंट कर चुके हैं। ऐसे ही ट्विटर पर भी यूजर इस दावे के साथ इस पोस्ट को शेयर कर रहे हैं।